द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। जबलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ के विरोध में शनिवार को सिहोरा ब्लॉक कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित कांग्रेसी नेताओं ने बस स्टैंड में एकत्रित होकर मध्यप्रदेश सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को ज्ञापन सौंपा। आक्रोशित सैकड़ों कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता दोपहर 3 कांग्रेस कार्यालय से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिहारी पटेल के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार का पुतला लेकर बस स्टैंड पहुंचे। थाने के सामने प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए शिवराज सरकार का पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन में एक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे। पुतला दहन करते जितेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व जनपद अध्यक्ष सरिता सिंह, जमुना मरावी रुकमणी गोटिया, जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर, अमोल चौरसिया, पवन , घनश्याम बड़गेंया, राजेश पटेल, प्रकाश कुररिया, आलोक पांडे, विजयंत साहू, जवाहर पटेल, दिलीप जैन, शमशेर खान, डब्बू पाठक, चंद्रभान उरमिला, गिरधर सरावगी, शेख साबिर, फैज आलम शाह शामिल रहे।
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
पुतला दहन के बाद आक्रोशित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम सृष्टि प्रजापति को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जबलपुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गई की गई तोड़फोड़ की घोर निंदा करते हुए राज्यपाल से ऐसे असामाजिक तत्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही कड़ी कार्रवाई नहीं किए जाने पर कांग्रेस द्वारा बड़ा आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी।









