सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

प्राण वायु के रूप में कार्य कर रहा है केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास : डॉक्टर स्थापक

द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।

सिहोरा में हुआ विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन9, 31 मरीजों को मिला इलाज,

सिहोरा । केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास सिहोरा द्वारा लगभग एक वर्ष से अधिक समय से सिहोरा द्वारा प्रत्येक रविवार को केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास संघ कार्यालय सिहोरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, और जिसमें लगभग 3500 से भी अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज भी किया जा चुका है। इसी कड़ी में केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास द्वारा 18 दिसम्बर दिन रविवार को रुकमणी पैलेस सिहोरा में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जबलपुर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन स्थापक एवं सहयोगी उनकी टीम द्वारा नेत्र परीक्षण, किया गया जिसमें 512 नेत्र के मरीज़ों का इलाज किया गया तथा 53 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए देव जी नेत्रालय जबलपुर भेजा गया ,एवं जबलपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथीक चिकित्सक मधुकर व्यास, डॉक्टर मनीष व्यास, डॉक्टर नीरज शर्मा, डॉक्टर राज सिंह, डॉक्टर विवेक सिंह, डॉक्टर फैजान शेख, डॉक्टर रेणु पांडेय, व उनकी टीम द्वारा द्वारा 419 मरीज़ों का सफल इलाज कर निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गयी, शिविर में होम्योपैथी पद्वति से अस्थमा, मस्से, शुगर कैंसर अर्थराइसेस, जोड़ों का दर्द, लकवा, महिला प्रदर, हाइट बढ़ाना, शराब छुड़ाना, मोटापा कम करना, पथरी सफेद दाग, निसंतान दंपति एवं पंचगव्य चिकित्सा पद्धति से समस्याओं का निशुल्क इलाज किया गया, साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की की गई।
जबलपुर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्थापक़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जैसे प्राण वायु जीवन के लिए आवश्यक है वैसे ही सेवा भावी लोग भी जीवन के लिए अति आवश्यक है और केशव पूण्य स्मृति सेवा न्यास मानव जीवन के लिए प्राण वायु के रूप में कार्य कर रहा है। साथ ही शिविर में पहुँचे जबलपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथीक चिकित्सक डॉक्टर मधुकर व्यास ने केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास की पहल की जमकर सराहना की।
साथ ही न्यास द्वारा डॉक्टर पवन स्थापक़, डॉक्टर मनीष व्यास, डॉक्टर नीरज शर्मा का अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया।
शिविर के अवसर पर प्रान्त प्रचारक प्रवीण जी गुप्त, प्रान्त सेवा प्रमुख सुरेंद्र जी, जबलपुर विभाग प्रचारक आंनद जी, सिहोरा जिला प्रचारक घनश्याम जी, तहसील खंड प्रचारक संजय जी, केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास सिहोरा अध्यक्ष प्रमोद साहू, सचिव विनोद खत्री, रजनीश व्यास, कढ़ोरी लाल साहू, राकेश मालवीय, विनोद श्रीवास्तव, अनुपम सराफ, मधुर दुआ, संतोष श्रीवास, राहुल श्रीवास,अमन शुक्ला, मुकेश बिरहा, विकास दुबे, सुशील जैन, धर्मेश चौबे, बालमुकुंद पटेल, मनोरंजन बर्मन, दिनेश साहू, सुनील चक्रवर्ती, अरविंद सोनी, प्रकाश गर्ग, नंदकुमार परोहा, प्रकाश नायक अनिल जैन, हरीश साहू, जगदीश प्यासी, अनिल ब्यौहार, आतिश खरे, सहित अनेक सहयोगी गण उपस्थित रहे,कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद खत्री द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन कढ़ोरी लाल साहू द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।