द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिहोरा द्वारा जबलपुर अल्प प्रवास पर जबलपुर आये उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव से कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर जिले की विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सिहोरा में नवीन छात्रा महाविद्यालय, नवीन आईटीआई खोले जाने की मांग की गई। साथ ही शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल महाविद्यालय सिहोरा में M.Com स्नातकोत्तर विषय प्रारंभ करने की भी मांग की गई।

मझौली इकाई के शासकीय महाविद्यालय में सभी स्नातकोत्तर विषयों को उनके शिक्षकों के साथ प्रारंभ करने तथा महाविद्यालय में नियमित प्राचार्य की नियुक्ति की मांग की गई। साथ ही शासकीय महाविद्यालय मझौली का नाम बदलकर शहीद अश्विनी कुमार काछी जी के नाम पर किये जाने की मांग भी की गई। बरेला इकाई के शासकीय महाविद्यालय में विज्ञान के सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों को प्रारंभ करने की भी मांग उच्च शिक्षा मंत्री जी से की गई। जिसपर श्री यादव ने सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन के अवसर पर संयोजक राजवीर वासदेव, ऋषभ द्विवेदी, भाग संयोजक आशीष नामदेव, दीपक साहू, हेमन्त खरे सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।









