द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर। गत 25 अक्टूबर को मझगवां थाना अंतर्गत भानपुरा गांव में एक युवक से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी पेशे से खुद को पत्रकार बताता है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वह फर्जी पत्रकार है जो लोगों को डरा धमकाकर पैसों की डिमांड करता है । दीवाली के दूसरे दिन भी राकेश पटेल नामक युवक ने गांव के ही सुनील कुशवाहा पिता रामजी कुशवाहा से पैसों की मांग की पैसे नही देने पर गालीगलौज शुरू कर दी। जिसके बाद सुनील ने विरोध किया तो राकेश ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर युवक व उसके परिवार वालों के साथ मारपीट कर दी । जिसकी शिकायत थाने में की गई । एसआई राधा सिंंह ने बताया कि आरोपी का नाम राकेश पटेल है । जो पेशे से खुद को पत्रकार बताता है। और सुनील कुशवाहा से राकेश पटेल 25 अक्टूबर को पैसों की मांग कर रहा था। पैसे नहीं देने पर गालीगलौज करने लगा जिसके बाद विरोध करने पर सुनील के साथ राकेश ने मारपीट शुरू कर दी जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राकेश पटेल , बराती पटेल,रामदास यादव सहित अन्य के खिलाफ 294,323,327,506,34 भदवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया,
आपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपी
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है सिहोरा में ड्राइवर का काम करता है और सिहोरा के ही कुछ फर्जी पत्रकारों से जुड़ा है जिसके चलते सबको पत्रकारिता की धौंस दिखता है। शराब के लिए आये दिन लोगों से पैसों की मांग करता है। और पैसे नही देने पर गालीगलौज करता है।









