द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर। सिहोरा । बेजुबान मवेशियों (भैंस) के नथुने रस्सी से बांधकर बेरहमी से कंटेनर में भरकर ले जाया जा रहा था। कंटेनर में मवेशियों के बड़े होने की खबर लगते ही गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने वाहन का पीछा किया और मोहतरा टोल प्लाजा नेशनल हाईवे 30 पर वाहन को पकड़ लिया। मामले की जानकारी लगते ही गोसलपुर पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और वाहन को अपने कब्जे में लेकर मवेशियों सहित थाने ले आए। फिलहाल गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक गोसलपुर नेशनल हाईवे 30 पर कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एल 9950 में मवेशी भरे होने के शक पर गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने वाहन का पीछा किया। समिति के पदाधिकारियों को तेजी से वाहन के पीछे आता दे वाहन का चालक और तेजी से कंटेनर को भगाने लगा। आखिरकार मोहतरा टोल प्लाजा पर गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने वाहन को रोक लिया। कंटेनर को जैसे ही खोला गया उसके अंदर करीब 30 भैंसों के नथुने बेरहमी से रस्सी से बंधे थे और उन्हें भूसे की तरह कंटेनर में रखा गया था। गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने तुरंत मामले की जानकारी गोसलपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर गोसलपुर थाने में खड़ा करा लिया,









