द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। सिहोरा के वार्ड नं 11 की वर्षों पुरानी विधुत लाईन की समस्या से वार्ड वासियों को अब राहत मिलेगी, प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्षों पुरानी समस्या को लेकर सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी द्वारा गत 29 सितंबर को विधायक निधि ने विधुत लाइन की समस्या के निराकरण के लिए 520812 रुपये की राशि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी को सौंपी है।









