द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा । पोस्ट ऑफिस तिराहा पर शनिवार शाम बिजली पोल पर लगे स्विच बॉक्स में अचानक आग भड़क उठी। शॉर्ट सर्किट के कारण स्विच बॉक्स में लगी आग के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्विच बॉक्स में आग लगने से ज्वालामुखी क्षेत्र की बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी बिजली कंपनी के कर्मचारियों को दी। मौके पर पहुंचे बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने डंडे के सहारे स्विच बॉक्स में लगी आग को किसी तरह बुझाया और बिजली की सप्लाई बंद कराई। स्विच बॉक्स में आग लगने से ज्वालामुखी क्षेत्र की बिजली की आपूर्ति करीब आधा से 1 घंटे तक बाधित रही। बाद में बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने स्वच्छ बॉक्स को बदला जिसके बाद बिजली की आपूर्ति सुचारू हो सकी।
आए दिन हो रहा शॉर्ट सर्किट घरों के उड़ रहे उपकरण
ज्वालामुखी क्षेत्र में लगातार स्विच बॉक्स और लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। स्विच बॉक्स में आग लगने से कई घरों के बिजली के उपकरण खराब हो गए। इसके पहले दोपहर में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण ज्वालामुखी क्षेत्र के कई घरों में लगे बिजली के उपकरण खराब हो गए।