सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

Home » मध्यप्रदेश » सिहोरा » पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार बनाए कानून

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार बनाए कानून

द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर।सिहोरा। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के आवाहन पर 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में 21 सूत्री पत्रकारों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गए। इसी तारतम्य में सिहोरा जिला इकाई ने रविवार को मुख्यमंत्री के नाम सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि लगातार पत्रकारों के ऊपर हमले हो रहे हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकार खबरों का संकलन कर उसे अखबारों में प्रकाशित करते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर अभी तक सरकार ने कोई भी कानून नहीं बनाया है। इसके अलावा भोपाल के पत्रकार भवन की लीज डीड बढ़ाने, संभाग एवं जिला स्तर पर प्रकोष्ठ बनाए जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश संयुक्त सचिव प्रवीण कुररिया, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, महासचिव अनिल जैन, सत्येंद्र तिवारी, राहुल श्रीवास, एहसान अंसारी, अंकुर गुप्ता, शशांक तिवारी,अम्बर गुप्ता, संजय पाठक, पवन गुप्ता, विजय तिवारी, प्रशांत बाजपेई, गंगा पटेल, करीम खान, हेमचंद्र असाठी, गणपत सिंह चौहान, गौरव गुप्ता, कृष्ण कुमार साहू, महेंद्र कोष्टा, राजू नामदेव आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।