द न्यूज़ 9 डेस्क।कटनी। पप्पू उपाध्याय।जिला कटनी तहसील बहोरीबंद के जनपद पंचायत सभागार में बहोरीबंद एसडीएम संघमित्रा गौतम ने ब्लॉक क्राइस्सेश मैनेजमेंट की बैठक ली जिसमें बहोरीबंद के जिन ग्राम पंचायतों में कम वैक्सीनेशन हुआ है या जिन पंचायतों में 100% पूर्ण नहीं हुआ उन ग्राम पंचायतों में पूर्ण वैक्सीनेशन करने के संबंध पर विचार विमर्श किया गया,
बैठक में उपस्थित जनपद सीईओ मीना कश्यप, डॉ अनुराग शुक्ला ,महिला बाल विकास अधिकारी सतीश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष अनीता सुनील जयरत्नम, बहोरीबंद मंडल अध्यक्ष इंद्र कुमार पटेल, बाकल मंडल अध्यक्ष कमलेश सेन, मौजूद रहे इन सभी की राय जानी परामर्श किया और जल्द से जल्द सभी लोगों को और सभी पंचायतों में पूर्व 100% कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज पूर्ण करने पर चर्चा हुई,









