द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। स्व. श्री अनंतराम दुबे की पुण्य स्मृति में कल दिनांक 3 फरवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं मुख कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन अनंत दन्त चिकित्सालय वार्ड नं 13 स्टेशन रोड में दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक आयोजित किया गया है। शिविर में दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग दुबे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आर पी एस बरकड़े, एवं होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ केदार मिश्रा द्वारा निः शुल्क परीक्षण कर परार्मश दिया जाएगा। साथ ही समस्त क्षेत्रवासियों से शिविर में पहुंचकर लाभ अर्जित करने की अपील है।
