द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार परिवार नियोजन में पुरूष भागीदारी को बढावा देने हेतु समूचे प्रदेश में पुरूष नसबंदी पखवाडे का आयोजन 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर के मध्य किया जाना है।
उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय एवं जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर के निर्देशानुसार विकासखण्ड सिहोरा अन्तर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोसलपुर में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अर्शिया खान के मार्गदर्शन एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथ0 स्वा0 केन्द्र गोसलपुर की उपस्थिति में दिनांक 29 नवम्बर को पुरूष नसबंदी पखबाडा अन्तर्गत पुरूष सहभागिता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित पुरूष नसबंदी हेतु चिन्हित एवं इच्छुक दम्पत्तियों को पुरूष नसबंदी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम पुरूष नसबंदी कराने वाले श्री राहुल तिवारी जी को सम्मानित कर पुरूष्कृत किया गया साथ ही उपरोक्त दिवस में ही कैम्प का आयोजन कर 2 पुरूष नसबंदी एवं प्राथ0 स्वा0 केन्द्र मझगवां गोसलपुर एवं सिविल अस्पताल सिहोरा में कुल 46 महिला नसबंदी वरिष्ठ सर्जन डॉ0 अंशुमान मिश्रा द्वारा की गई। उपरोक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में बी0सी0एम0 श्री वीरेन्द्र कुमार मेहरा, बी0पी0एम0 श्रीमति श्वेता कोष्टा, सेक्टर सुपरवाईजर अरूण दाहिया, आई0के0 उपाध्याय, असगर खान सहित समस्त आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाईजर पी0एच0सी0 में पदस्थ समस्त सेवा प्रदाता एवं मैदानी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
