द न्यूज 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को नगर उपनगर के करीब एक दर्जन शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन कर अभिषेक किया जिससे सभी शिवालय ओम नमः शिवाय,हर हर महादेव से गूंज उठे। इसी तरह शिवमंदिर बाबाताल में ब्राह्मण समाज सिहोरा के तत्वावधान में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भी आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण में बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों पुरुषों ने हिस्सा लेकर पूर्ण श्रद्धा भक्ति भाव के साथ उनका दूध दही घी शहद,जल से अभिषेक कर पुष्प दूर्वा शमी विल्व पत्र नारियल फल शर्करा जनेऊ मिठाई आदि अर्पित कर पुण्य लाभ प्राप्त किया ।शिवलिंग निर्माण करने आये भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
भक्त गणों का सुबह 7 बजे से ही आस्था के केन्द्र शिवमंदिर बाबाताल पहुंचना प्रारंभ हो गया था जो दोपहर तक अनवरत जारी रहा।करीब 45 कोपरो में बने हजारों पार्थिव शिवलिंग का समाज के उपाध्यक्ष पंडित प्रवीण गौतम ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार से रूद्राभिषेक अभिषेक कराया फिर सभी का हिरन नदी मंझगवा घाट में विसर्जन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्राह्मण समाज के संरक्षक अश्वनी कुमार पाठक,नंदकुमार परौहा,जय प्रकाश दुबे,अध्यक्ष राकेश पाठक, महामंत्री प्रवीण कुररिया,सूरज पाठक,सुरेन्द्र तिवारी,राजकिशोर तिवारी, नरेन्द्र त्रिपाठी, देवेन्द्रधर बडगैंया,बालमुकुंद चौबे,शैलेन्द्र दुबे,पदमाकर तिवारी,जुगल किशोर तिवारी,सुरेन्द्र त्रिपाठी,इंद्रकुमार पांडे, राजेश पटेल,प्रमोद बर्मन आदि भक्तों का सराहनीय योगदान रहा।
