द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।सिहोरा थाना अंतर्गत पोंडा-आश्रम रोड पर गुरुवार को युवक की पेड़ पर लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सिहोरा- मझौली रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगने से सिहोरा और मझौली तरफ करीब 3 से 4 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। मृतक का नाम महेंद्र पटेल (32)निवासी पोंडा बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक करीब 15 दिन से लापता बताया जा रहा था जिसकी परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि रसूखदारों युवक की हत्या कर उसे पेड़ पर लटका दिया।
रोड पर जाम लगने के बाद मौके पर सिहोरा मझौली और खितौला थाने का बल मौके पर पहुंच गया है व आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में लगा रहा। रोड पर जाम लगा हुआ था और पुलिस आक्रोशित लोगों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में लगी हुई थी। और समझाने के बाद अभी जाम खुल गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और जांच के बाद जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।