द न्यूज़ 9 डेस्क।जबलपुर।सिहोरा।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सिहोरा के अंतर्गत अगरिया सेक्टर के तहत गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की सेक्टर बैठक गत दिवस प्रतापपुर में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के खंड समन्वयक सुशील बर्मन ने समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव को समिति के विस्तार एवं सक्रियता संबंधी जानकारी दी इस दौरान अगरिया सेक्टर प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि गांव में समिति की स्वीकार्यता एवं विस्तार के लिए श्रमदान एवं स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों को सबकी भागीदारी से किया जाना चाहिए जिससे समाज के लोग समितियों से जुड़े और शासन की योजना का लाभ ले सके जब तक समुदाय के लोग समिति से नहीं जुड़ेंगे तब तक समिति का विस्तार नहीं होगा इस मौके पर सभी नशा मुक्त समाज की शपथ ली गई।
बैठक में विकासखंड समन्वयक सुशील बर्मन प्रतापपुर सचिव भरत दहिया एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य राजेंद्र पटेल प्रतापपुर संत कुमार पटेल भी का खेड़ा रामकृपाल पटेल सिलुवा मीना पटेल देवरी नवीन आदि उपस्थित थे।
