सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

रोज फस रहे वाहन मंडी गेट के सामने भारी-भरकम गड्ढा मंडी प्रशासन बेपरवाह : व्यापारी और किसान हलाकान

द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। सिहोरा। सिहोरा तहसील की एकमात्र कृषि उपज मंडी खितौला सिहोरा के मुख्य गेट के सामने सड़क किनारे भारी भरकम गड्ढा हो जाने से आए दिन राहगीर गिरकर घायल हो रहे है। वहीं मंडी पहुंचने वाले किसानों के वाहन इस गड्ढे में फस जाते हैं।वहीं गत दिवस मंडी से अनाज लौटकर अन्य प्रदेश की ओर जाने वाला ट्रक इस भारी-भरकम गड्ढे में फस गया, जो पलटटे पलटते बचा। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी से धक्का मार कर बाहर निकाला गया। बताया जाता है की यह भारी-भरकम गड्ढा कई महीनों से गेट के सामने बना हुआ है और इस गड्ढे को भरवाने में मंडी प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है। वही यह सडक हाईवे से खितौला उपनगर का पहुच मार्ग है जिससे दुघर्टना का अंदेशा बना रहता है। गोसलपुर क्षेत्र के कृषक उमेश लोधी फागूराम काछी नरेश पटेल शिवकुमार शर्मा गोविंद साहू चुन्नीलाल काछी ने सिहोरा एसडीएम से ध्यान देने की मांग की है।

About The Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।