द न्यूज 9 डेस्क भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बड़े रोकथाम के बाद भी जारी है, मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ रही है, कुछ दिनों से राजधानी भोपाल और इंदौर में हर दिन सामने आ रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही थी लेकिन फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई, मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ली समीक्षा बैठक।
#COVID19 के प्रकरणों में कमी नहीं आई तो भोपाल-इंदौर में 8 मार्च से रात्रिकर्फ्यू : सीएम श्री @ChouhanShivraj
• महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य
• स्कूल, कॉलेजों में मास्क अनिवार्य
• लापरवाही छोड़ें, सतर्क रहेंRM: https://t.co/kmpLIFDT9z https://t.co/KHWemJlswQ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 5, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज ने ली कोरोना समीक्षा बैठक
शुक्रवार की शाम को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक की है, कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के भोपाल-इंदौर में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती जरूरी है, बता दें कि बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।
भोपाल-इंदौर में 8 मार्च से रात्रि कर्फ्यू- सीएम
ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन के मध्यप्रदेश में दस्तक देने के बाद अब भोपाल और इंदौर में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू लगने जा रहा है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि अगले 3 दिन में कोरोना के केस कम नहीं हुए तो 8 मार्च से भोपाल और इंदौर में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया जाएगा।
महाराष्ट्र सीमा से लगे सभी जिलों पर लगातार निगरानी रखी जाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री चौहानने कहा–
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, उज्जैन और महाराष्ट्र से लगे जिलों में कोरोना से प्रभावित प्रकरणों की संख्या बढ़ रही है, आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से इंदौर और भोपाल में रोजाना 100 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, इस गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा इंदौर और भोपाल में सावधानियाँ बरतना और सख्ती करना आवश्यक है। तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने, मास्क लगाने और अन्य सावधानियाँ बरतने की अपील की। समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शासकीय तथा गैर-शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में मास्क का उपयोग अनिवार्य किया जाए, इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाएं