द न्यूज 9 डेस्क।कटनी। आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 को नालंदा हायर सेकेंडरी स्कूल झिँझरी कटनी में जिला स्तरीय विज्ञान,गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 के एवं उच्च माध्यमिक स्तर कक्षा 9 से 12 के सभी विकासखंदों के चयनित प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता की, प्रत्येक विधा में प्रतिभागी छात्रों के साथ उनके मार्गदर्शन शिक्षक एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे साथ ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति से छात्रों को प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान किया कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया, जिला प्रतियोगिता प्रभारी ए पी सी प्रीति सिंह, प्रतिभा गर्ग , रामभूषण अग्निहोत्री,निर्णायक मंडल में प्राचार्य मधु कपूर, लखन लाल बागरी , मधुबाला गर्ग ,राकेश विश्वकर्मा और श राकेश रैदास द्वारा माँ सरस्वती जी का पूजन अर्चन,दीप प्रज्वलन करके किया गया कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी बी ई ओ धन श्री जैन, सहायक संचालक राजेश अग्रहरी विकासखंड स्रोत समन्वयक प्रशांत मिश्रा, प्रेम कुमार कोरी, मनोज गौतम, प्रकाश नारायण द्विवेदी की उपस्थिति उल्लेखनी रही कार्यक्रम का समापन जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह के प्रेरणादायक उद्बोधन एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन निधि चतुर्वेदी एवं सहयोगी यशोदा कोरी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में कृष्णकांत पांडे का विशेष सहयोग रहा उक्त प्रतियोगिता में गणित विज्ञान पर्यावरण प्रदर्शनी माध्यमिक स्तर कक्षा (6से 8) से कु दुर्गा, शा कन्या माध्य शाला बाकल विजेता एवं हिमांशी पटेल उच्च.माध्यमिक शाला कैलवारा कला उपविजेता, सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी माध्यमिक स्तर(कक्षा6-8) से अंचिका यादव उच्च माध्यमिक शाला स्लीमनाबाद विजेता एवं स्वाति शासकीय माध्यमिक शाला पौसरा उपविजेता एवं विज्ञान गणित पर्यावरण प्रदर्शनी उच्च माध्यमिक स्तर(कक्षा 9-12)से अंशिका पटेल उच्च. माध्यमिक शाला कैलवारा कला विजेता एवं प्रिया पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोबी कला तथा नुजहत सबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी से उपविजेता रहे
