सच की आवाज़.

सच की आवाज़.

सी एम राइज पंडित विष्णु दत्त उत्कृष्ट विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन

 द न्यूज़ 9 डेस्क। जबलपुर। सिहोरा। सी एम राइज पंडित विष्णु दत्त उत्कृष्ट विद्यालय सिहोरा में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य अशोक उपाध्याय ने कहा कि सेवानिवृत्ति शासकीय सेवा का एवं महत्वपूर्ण पड़ाव है शासन की नियमावली के अनुसार हर शासकीय सेवक को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है लेकिन कुछ कर्मचारी अपने सेवाकाल में अपने कार्यों की ऐसी अमिठ छाप छोड़ जाते हैं कि हमेशा सहकर्मी के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाते हैं ऐसे ही सेवाभाव विकासखंड शिक्षा कार्यालय के तीन स्तंभ लेखपाल जेपी त्रिपाठी लेखपाल अनिल कुमार चौबे सहायक ग्रेड 3 जयकुमार ब्यौहार की कार्य प्रणाली के चलते पूरे जिले में सिहोरा विकासखंड शिक्षा कार्यालय का कार्य हमेशा होता रहा, शिक्षकों के वेतन सहित अन्य भुगतान समय अवधि में दिलाने तीनों लोगों का टीमवर्क अतुलनीय रहा अरविंद धुर्वे संयुक्त संचालक, प्रेम नारायण तिवारी बृजेश श्रीवास्तव सहित अनेक वक्ताओं ने तीनों कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति होने पर अपने विचार प्रकट किए, विदाई समारोह का आयोजन रविवार को किया गया इस मौके पर अंग वस्त्र शाल श्रीफलल स्मृति चिन्ह कई प्रकार के उपहार एवं श्री रामचरितमानस भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही वक्ताओ ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की इस अवसर पर शैलेंद्र मिश्रा, एम डी पटेल, राजेश मिश्रा, एस के परौहा, सुधा उपाध्याय,रवि मिश्रा अनिल दहिया, अर्जुन गर्ग, निधि दुबे, ईशा उपाध्याय, अनिल श्रीवास्तव, एस के मघरिया नरेंद्र दुबे धर्मेंद्र मेहरा नितिन खम्परिया, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

क्या आप सिहोरा जिला के पक्ष में है।