द न्यूज 9 डेस्क। जबलपुर। जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील के प्रवेश द्वारा के आगे नेशनल हाइवे 30 के पीछे एक निजी भवन की गैलरीनुमा कमरे में संचालित आदि संस्कार हॉस्पिटल को अभी तत्काल प्रभाव से प्रशासन ने सील कर दिया साथ ही अवैध रूप से संचालित इस अस्पताल से दवाईयों सहित रक्त की थैली बरामद की है। फिलहाल आगे की कार्यवाही जारी है।
सिहोरा में गर्भपात वाला अस्पताल, बिना पंजीयन के हो रहा संचालित